Menu

Admission 2020-21

July 29, 2020 0 Comment

सरकारी पॉलिटेक्निक नानकपुर में दाखिला प्रक्रिया शुरू

  1. पिंजौर ब्लॉक के गांव नानकपुर स्थित राजकीय बहुतकनीकी संस्थान में सत्र 2020-21 के लिए डिप्लोमा इंजीनियरिंग में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 01/08/2020 से शुरू हो जाएगी I संस्थान में सिविल इंजीनियरिंग की 60 सीटें ,कंप्यूटर इंजीनियरिंग की 60 सीटें ,इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की 60 सीटें तथा मैकेनिकल इंजीनियरिंग की 60 सीटों के लिए दाखिला होगा I गांव नानकपुर के लिए प्रत्येक ब्रांच में दो -दो सीटें आरक्षित हैं I संस्थान में कराए जाने वाले सभी कोर्स रोज़गारपरक तथा बहुत अच्छे करियर विकल्प हैं ,  जोकि सरकारी व प्राइवेट नौकरी में अवसर प्रदान करते हैं I संस्थान में योग्य अध्यापन संकाय है व आधुनिक उपकरणों से युक्त है तथा छात्रों के भविष्य निर्माण को लेकर हर बारीकी पर ध्यान दिया जाता है I  दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया ऑनलाइन है तथा कोई भी इच्छुक छात्र रजिस्ट्रेशन विभाग की वेबसाइट www.onlinetesthry.gov.inपर जाकर रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर सकता है I दाखिला संबंधी जानकारी के लिए इच्छुक छात्र Admission Helpline No.:7807979979,9467758301 पर संपर्क कर सकते है या वेबसाइट www.hstes.org.in तथा www.techeduhry.gov.in देख सकते हैं I सभी से आग्रह है की दाखिला प्रक्रिया में जल्द भाग लें क्योंकि संस्थान में सीमित सीटें हैं I

Diploma Prospectus 2020-21

Diploma Key dates 2020-21

Admission Helpline No.:7807979979,9467758301

Copyright Govt Polytechnic Nanakpur | Last updated on 5th November 2024